Rohit Sharma, the vice-captain of Team India’s limited-over teams, reckons that age isn’t a barrier when it’s about starting to play a sport.
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी द्विपक्षीय सीरीज में चोट की वजह से बीच दौरे से बाहर हो जाने के बाद रोहित शर्मा आजकल नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब में फिटनेस ठीक करने में लगे हैं। टी20 सीरीज के आखिरी मैच में रोहित शर्मा के कंधे में चोट लग गई थी जिसकी वजह से न तो वह वनडे सीरीज खेल पाये और न ही टेस्ट सीरीज खेल पायेंगे। भारत वापस आने के बाद रोहित शर्मा इन दिनों परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।
#rohitsharma #michaelhussey #cristianoronaldo